श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पिलानी सेवा केंद्र में हर्षोल्लास से मनाया गया

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पिलानी सेवा केंद्र में हर्षोल्लास से मनाया गया

पिलानी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पिलानी सेवा केंद्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास एवं आध्यात्मिक उमंग के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जवाहरलाल स्कूल के डायरेक्टर भ्राता माधवानंद सारस्वत जी, प्रिंसिपल ऊषा सारस्वत जी, डॉ. उषा शेरावत (ई.एन.टी. स्पेशलिस्ट) एवं डॉ. पवन शेरावत जी परिवार सहित उपस्थित रहे।

 

 इस भव्य कार्यक्रम का संचालन सेवा केंद्र की प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी जी ने किया। उन्होंने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह उत्सव केवल भगवान श्री कृष्ण के जन्म का ही नहीं, बल्कि उनके दिव्य गुणों और जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश देता है। उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जी का जन्म कलियुग के अंत और सतयुग के आरंभ में होता है, वे सतयुग के प्रथम राजकुमार हैं, इसलिए आज भी हर कोई अपने घर में श्री कृष्ण जैसे स्नेही, नटखट और सद्गुणी बालक की कामना करता है।

 

महोत्सव का प्रमुख आकर्षण छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी रही, जिसमें बच्चों की मासूम और नटखट भावों ने सभी का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त कुमारियों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया एवं एक शिक्षाप्रद नाट्य प्रस्तुति ने सभी को प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के अंत में ब्रह्माकुमारी डॉ. वीणा दीदी जी ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और उपस्थित जनसमूह का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने आध्यात्मिक ऊर्जा और आनंद का अनुभव किया।