जवाहर लाल नेहरू स्कूल, पिलानी में बाल दिवस उत्सव पर राजयोगिनी बी.के. स्वाति दीदी जी का विशेष उद्बोधन
- pilani
- November 26, 2025
- Brahma Kumaris pilani
जवाहर लाल नेहरू स्कूल, पिलानी में बाल दिवस के शुभ अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में ब्रह्मा कुमारीज़ पिलानी सेवाकेंद्र की प्रभारी राजयोगिनी बी.के. स्वाति दीदी जी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मान आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचने पर बी.के. स्वाति दीदी जी का हार्दिक सम्मान स्कूल की प्राचार्या बहन उषा सारस्वत तथा स्कूल के निदेशक भ्राता माधवानंद सारस्वत जी द्वारा पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह,एवं शॉल दे कर किया गया।
अपने प्रेरक उद्बोधन में स्वाति दीदी जी ने बच्चों को राजयोग मेडिटेशन, सकारात्मक सोच तथा जीवन में नैतिक मूल्यों (Values) को अपनाने के महत्व के बारे में सरल और प्रभावशाली ढंग से समझाया। उन्होंने बच्चों को बताया कि—
- ध्यान द्वारा मन को एकाग्र और शांत कैसे रखा जा सकता है,
- सफलता के लिए स्व-अनुशासन, संस्कार और सकारात्मक दृष्टिकोण कितना आवश्यक है,
- और कैसे छोटी-छोटी आदतें भी जीवन में बड़े परिवर्तन ला सकती हैं।
दीदी जी के आध्यात्मिक विचारों और सहज शिक्षाओं से बच्चों में नई ऊर्जा, उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकगण व अभिभावक भी उनके प्रेरणादायक संदेश से अत्यंत प्रभावित हुए।
बाल दिवस का यह समारोह बच्चों के लिए ज्ञान, संस्कार और प्रेरणा का अद्भुत संगम बन गया।


