पिलानी से निकली तीन दिवसीय नशा मुक्त भारत अभियान की रथ यात्रा
- pilani
- October 4, 2025
- Brahma Kumaris pilani News
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कुंभकरण नशा मुक्ति रथ यात्रा का शुभारंभ पिलानी सेवा केंद्र से किया गया।
रथ यात्रा को पिलानी विद्या विहार नगर पालिका के अध्यक्ष रोहिताश राठौड़ जी, डॉ. हरि सिंह सांखलाजी, भाजपा जिला अध्यक्ष सरोज सोरन जी, पुलिस थाने से भ्राता शीशराम जी ने शिव परमात्मा का ध्वज लहराकर रवाना किया। इस कार्यक्रम की अगुवाई पिलानी सेवा केंद्र की प्रभारी राजयोगिनी बी.के. स्वाति दीदी जी द्वारा की गई।
माउंट आबू से पधारे बी.के. विजय भाई जी एवं बी.के. धन शेखर जी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर बी.के. स्वाति दीदी जी ने बताया कि —
“रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज को नशा, व्यसन और विभिन्न सामाजिक विकृतियों से मुक्त कर आत्मिक जागरूकता, राजयोग से जोड़ कर विश्व को नशा मुक्त बनाए।
उन्होंने कहा कि आज समाज में प्रेम, भाईचारा, सहयोग और मानवीय संवेदनाएं लगातार क्षीण होती जा रही हैं, जिसका प्रमुख कारण आत्मिक ज्ञान की कमी है। इस ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह रथ यात्रा गांव-गांव भ्रमण करेगी।
रथ यात्रा पिलानी से प्रारंभ होकर मोरवा, पिपली, दूधी, दुधवा, लाण्डुदा, डुलानिया, लिखवा, छापड़ा, बेरी, बनगोठड़ी, हमीरपुर, गाढीली, केहरपुरा, बिसनपुरा होते हुए पुनः पिलानी लौटेगी।
इस अवसर पर पिलानी सेवा केंद्र के बी.के. भाई-बहन — दीपचंद लाखवान, महेंद्र मीणा , मुकेश झाझडिया, सहित अनेक सहयोगी भाई-बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में बी.के. डॉ. वीणा बहन जी ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा सभी को प्रसाद वितरित किया गया।