CEERI Ladies Club “Stress management” program

CEERI Ladies Club “Stress management” program

 

सीरी लेडीज़ क्लब में स्ट्रेस मैनेजमेंट कार्यक्रम आयोजित, ब्रह्माकुमारीज़ पिलानी की बहनों का हुआ सम्मान

पिलानी। सीरी (CEERI) लेडीज़ क्लब द्वारा आज स्ट्रेस मैनेजमेंट पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ पिलानी सेवाकेंद्र की प्रभारी राजयोगिनी बी.के. स्वाति दीदी जी एवं बी.के. डॉ. वीणा दीदी जी को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम में सीरी लेडीज़ क्लब की ओर से बहन सीमा पंचारिया जी एवं बहन श्वेता सूरी जी ने ब्रह्माकुमारीज़ बहनों का सम्मान कर उनका स्वागत किया।

स्वाति दीदी जी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में स्ट्रेस मैनेजमेंट के सरल एवं प्रभावी तरीकों पर प्रकाश डाला और जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण, आत्म-जागरूकता तथा मन को स्थिर रखने के उपाय बताए।

बी.के. डॉ. वीणा दीदी जी ने राजयोग मेडिटेशन की अनुभवात्मक कमेंट्री द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को गहन शांति और आत्मिक शक्तियों का अनुभव कराया।

कार्यक्रम के अंत में लेडीज़ क्लब की तरफ से बहनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।