नशा मुक्त भारत अभियान की रथ यात्रा पहुंची नवलगढ़

नशा मुक्त भारत अभियान की रथ यात्रा पहुंची नवलगढ़

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कुंभकरण नशा मुक्ति रथ यात्रा का शुभारंभ बाबा रामदेवरा मंदिर, नवलगढ़ से किया गया।
रथ को मुख्य अतिथि अलायंस क्लब के अध्यक्ष दया शंकर जी जांगिड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नंद किशोर जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
नवलगढ़ पुलिस थाने से दो महिला पुलिस कर्मी भी यात्रा में शामिल हुईं।

कार्यक्रम की अगुवाई नवलगढ़ सेवा केंद्र की प्रभारी राजयोगिनी बी.के. स्वाति दीदी जी द्वारा की गई।
माउंट आबू से पधारे बी.के. विजय भाई जी एवं बी.के. धन शेखर जी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इस अवसर पर बी.के. स्वाति दीदी जी ने बताया कि —

“इस रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज को नशा, व्यसन और विभिन्न सामाजिक विकृतियों से मुक्त कर आत्मिक जागरूकता, राजयोग के माध्यम से एक नशा मुक्त और स्वर्णिम भारत का निर्माण करना है।”

उन्होंने कहा कि आज समाज में प्रेम, भाईचारा, सहयोग और मानवीय संवेदनाएं कम होती जा रही हैं, जिसका प्रमुख कारण आत्मज्ञान की कमी है। इस ज्ञान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए यह रथ यात्रा गांव-गांव भ्रमण करेगी।

रथ यात्रा नवलगढ़ से बिरोल, बे, कोलसिया, परशुरामपूरा, देवगांव, गोठरा, बसवा, भोजासर सहित विभिन्न गांवों में पहुंची, जहाँ लोगों को नशा मुक्त जीवन का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर नवलगढ़ सेवा केंद्र के बी.के. भाई-बहन — , शोभा राम, शिवराज भाई, राहुल भाई, सहित अनेक सहयोगी भाई-बहनों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के अंत में बी.के. डॉ. वीणा बहन जी ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा सभी को प्रसाद वितरण किया गया।