ब्रह्माकुमारीज़ बहनों का श्री कृष्ण गोशाला कार्यक्रम में सम्मान,

ब्रह्माकुमारीज़ बहनों का श्री कृष्ण गोशाला कार्यक्रम में सम्मान,

नवलगढ़। श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में संत-सानिध्य एवं आध्यात्मिक वातावरण के बीच ब्रह्माकुमारीज़ नवलगढ़ की बहनों को विशेष आमंत्रण दिया गया। कार्यक्रम में बी.के. डॉ. वीणा दीदी जी ने ब्रह्माकुमारीज़ नवलगढ़ की ओर से सभी से  शिरकत की।

कार्यक्रम के दौरान श्री कृष्ण गौशाला की और से  बी.के. डॉ. वीणा दीदी जी और उनके साथ आई सभी बहनों का विशेष सम्मान एवं स्वागत किया।

इस अवसर पर बी.के. डॉ. वीणा दीदी जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान में नियमित रूप से राजयोग मेडिटेशन का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे मन, बुद्धि और जीवन में शांति, सकारात्मकता और आत्म-शक्ति का विकास होता है। उन्होंने बताया कि राजयोग आत्मा और परमात्मा के प्रेम व शक्ति के संबंध को अनुभूत कराने वाला एक सरल एवं अत्यंत प्रभावशाली आध्यात्मिक अभ्यास है।

साथ ही दीदी जी ने यह भी जानकारी दी कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान में गौ-पालन, गौसेवा और प्रकृति संरक्षण को भी विशेष महत्व दिया जाता है।

भजन संध्या के दौरान भक्ति संगीत, आध्यात्मिक संदेश और गौसेवा के प्रति श्रद्धा का सुंदर समन्वय देखने को मिला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।