महिला दिवस कार्यक्रम

महिला दिवस कार्यक्रम

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पिलानी, प्रभु पसंद सेवाकेंद्र पर महिला दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर उषा शेरावत, ई.एन.टी. स्पेशलिस, प्राचार्य मोनिका शर्मा (पी . पी. एस स्कूल) तथा प्राचार्य अनिता जांगिड़ प्राचार्य (साबू स्कूल) तथा मुख्य अतिथि भ्राता शंभूदयाल वर्मा, शिवशक्ति निर्बल कुटीर संस्था के संस्थापक तथा भ्राता हर्षवर्धन शर्मा और भ्राता कुलदीप शर्मा उपस्थित रहे । कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी स्वाती दीदी ने बताया, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नारी शक्ति को आगे रख स्वंम परमपिता शिव परमात्मा द्वारा चलाया जाने वाला आथ्यात्मिक विश्वविद्यालय है। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारुल बहन तथा कविता बहन और कुमारी देव्यांशी और कुमारी राधिका ने नाटक तथा नृत्य प्रस्तुत किया तथा सभी बहन भाइयों ने बहुत ही उमंग और उत्साह से कार्यक्रम का आनंद लिया। बी.के. डॉक्टर उमेश दीदी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को प्रशाद और मेहमानो को सौगात भेट में दी।