22 मार्च जल दिवस पर वाटर कूलर उद्धघाटन कार्यक्रम

22 मार्च जल दिवस पर वाटर कूलर उद्धघाटन कार्यक्रम

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पिलानी सेवा केंद्र पर 22 मार्च जल दिवस मनाया गया। इस जल दिवस पर वार्ड नंबर 25 में वाटर कूलर का विधिवत उद्घाटन (वार्ड परिषद )डॉक्टर हरिसिंह सांखला (श्याम मंदिर अध्यक्ष) रमाकांत जाखोडिया जी (श्याम मंदिर व्यवस्थापक) अरुण भोमिया जी तथा पुलिस थाने से थानेदार भ्राता होशियार सिंह जी और उनकी टीम उपस्थित रहे। सभी ने पानी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पानी का संरक्षण करने का आग्रह किया डॉ हरि सिंह सांखला जी ने पिलाने में जो जल संकट से जल्दी से जल्दी निजात मिलने का आश्वासन दिया ।ब्रह्माकुमारी पिलानी सेवा केंद्र प्रभारी स्वाती दीदी ने पानी का महत्व बताते हुए नारी शक्ति को आग्रह किया पानी को घी के सामान प्रयोग करें। पानी का हमेशा सम्मान करें। इस धरती पर पीने योग्य पानी 2.7% जल पीने योग्य है। हम सभी जिम्मेवार नागरिक के रूप में पानी की बर्बादी को रोके। घर की धुलाई करने से अच्छा है पोची से साफ करें आरो से बचे हुए पानी को अन्य कार्यों में उपयोग में लाएं। थानेदार होशियार सिंह जी ने ब्रह्मा कुमारीज के कार्यों की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा की जल बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। वार्ड के सभी मेंबर्स तथा ब्रह्मा कुमारी संस्था में मातृशक्ति ने जल बचाने के नारों का उद्घोष किया सभी ने मिलकर जल को बचाने की शपथ भी ली और सभी अतिथियों के द्वारा वाटर कूलर का फीता काटकर और नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया गया इस कार्यक्रम में विशंभर कटारिया ,डालूराम सैनी, विजय भाई जी, राजेश भाई, नाथू सिंह भाई ,नवीन भाई अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी को ठंडा पानी तथा प्रसाद वितरण किया गया।