CSIR-CEERI, Kids Summer Camp

CSIR-CEERI, Kids Summer Camp

सीएसआईआर-सीरी (CSIR-CEERI) के महिला क्लब ने 27-28 जुलाई को दो दिन का Kids Summer Camp आयोजित किया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में CEERI VIDHYA MANDIR SCHOOL की प्रधानाचार्य Mrs. R. Rachel, और विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती सीमा पंचारिया जी शामिल रहे।

इसके अतिरिक्त सभी बच्चो को जीवन के नैतिक मूल्य, स्वस्थ जीवनशैली, और राजयोग मेडिटेशन सिखाने के लिए विशेष तौर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पिलानी सेंटर की मुख्य संचालिका बी.के. स्वाति दीदी जी और बी.के.डाॅ. वीणा दीदी जी को सादर आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुवात में ब्रह्माकुमारी संस्था से कुमारी सलोनी बहन ने सभी बच्चो को अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगा और प्राणायाम सिखाया।
तत्पश्चात बी.के.स्वाति दीदी जी ने सभी बच्चो को उनके अंदर छिपे हुए सात दिव्य गुणों के बारे में अवगत कराते हुए बच्चो को कहानी के माध्यम से विषय-वस्तु को याद करने की विधि साझा की। इसके अतिरिक्त बी.के.डाॅ.वीणा दीदी जी ने बच्चो को सोशल मीडिया और मोबाइल के अनासक्त उपयोग ना करने के लिए बच्चो को संबोधित किया
इसके अलावा कार्यक्रम के अंत में नैतीक मूल्यों पर आधारित खेल हुए।

अंततः अतिथियों का सम्मान करते हुए उनको विशेष पोधे प्रदान भेट किए गए और बच्चो को गिफ्ट के साथ प्रभु प्रशाद वितरण किया गया।