Independance day 2022

Independance day 2022

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पिलानी सेवा केंद्र पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज महिलाओं के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई ।कार्यक्रम का उद्घाटन बिरला सार्वजनिक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ मधुसूदन मालानी तथा पिलानी पुलिस थाने के सीआई साहब रणजीत सिंह सेवदा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने भारत के तिरंगे के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने उन वीर शहीदों को उनके बलिदानों को याद किया गया ।दोनों ही मेहमानों ने यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। जिसमें जन समूह ने देशभक्ति के गीत तथा नारों के साथ यह यात्रा पुलिस थाने से होकर निहाली चौक बड़ चौक होते हुए भगतसिंह सर्कल पर समाप्त हुई इसमें पार्षद पंकज भोमिया ,तथा विपिन सरावगी ,नथू सिंह शेखावत राजेश शाह ,माया चोटिया,किरण चोटिया, ऊषा मित्तल, महेश सैनी, विनोद शर्मा एवं अनेक महिलाएं यात्रा में उपस्थित रहे।