BK Urmila Didi – Shekhawati Ayurved college Pilani

BK Urmila Didi – Shekhawati Ayurved college Pilani

शेखावाटी आयुर्वेद कॉलेज एवं आरोग्य हॉस्पिटल पिलानी के अध्यक्ष भ्राता ओम प्रकाश शर्मा ने बीएएमएस के विद्यार्थियों के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन किया । मुख्य प्रवक्ता के रूप में ज्ञान अमृत की सह सम्‍पादिका बीके उर्मिला दीदी, शांतिवन माउंट आबू से पधारे। भ्राता ओम प्रकाश शर्मा जी ने बीके उर्मिला दीदी को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया | बीके उर्मिला दीदी ने विद्यार्थियों को राजयोग के महत्व के बारे में बताया। अंत में बीके आशा दीदी और बीके स्वाति दीदी द्वारा ईश्वरीय सौगात भेंट की गयी।