Mahashivratri – 2023
- pilani
- March 23, 2023
- Brahma Kumaris pilani
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पिलानी सेवा केंद्र पर महाशिवरात्रि का पर्व उमंग उत्साह के साथ मनाया गया। ब्रह्माकुमारी स्वाति बहन ने महाशिवरात्रि पर आध्यात्मिक प्रकाश डालते हुए कहा शिव पर जो अक धतूरा चढ़ाते हैं वह मानव के अंदर के विषय विकारों का प्रतीक है। जिस परमात्मा शिव को लोग पापा कटेश्वर और मुक्तेश्वर कहते हैं वह परमात्मा पापों से मुक्ति दिलाने वाला मुक्तेश्वर कहा जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीरी पिलानी के सीनियर साइंटिस्ट भ्राता डॉ भाऊसाहेब बोत्रे उपस्थित रहे 2016 मे पिलाने के बाजार मे एक दिव्यांग व्यक्ति जो थ्री व्हीलर साइकिल की सवारी करते देखा उस में आने वाली दिक्कतें और पीड़ा को समझते हुए दिव्यांग लोगों के लिए आपने ई सहायक ट्राई साइकिल को विकसित किया इस नए आविष्कार के लिए भारत की माननीय राष्ट्रपति बहन द्रोपति मुर्मू जी के कमल हस्तो से आप को सम्मानित किया गया ।आपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों के बावजूद भी सफलता तक कैसे पहुंचे उसके गुर सिखाए और सभी पिलाने सेवा केंद्र के भाई बहनों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। अपने जीवन को भी प्रयोगशाला बना कर इसमें रोज नई सकारात्मक परिवर्तन करें।