बी.के. भारत भूषण भाई जी द्वारा “जॉय एट वर्क प्लेस” विषय पर सेमिनार कार्यक्रम

बी.के. भारत भूषण भाई जी द्वारा “जॉय एट वर्क प्लेस” विषय पर सेमिनार कार्यक्रम

पिलानी:- “Joy at Work place” कार्यक्रम में माननीय विधायक प्रीतराम काला जी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विनोद आलडिया जी, पानीपत से बी.के.भारत भूषण भाई जी के साथ बी. के. स्वाती बहन एवं डॉ. वीणा बहन तथा अन्य ब्रह्माकुमार भाई एवं बहने इस सेमिनार में शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में बी.के. भारत भूषण भाई जी ने अपने कार्यस्थल पर खुशी से कार्य को करने की विधियों के बारे में बताया।