Mother’s Day and Nurses Day celebration

Mother’s Day and Nurses Day celebration

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वीय विश्व विद्यालय पिलानी सेवा केन्द्र पर 12 मई को Mothers Day और International Nurses Day celebrate किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुशीला शर्मा जी (प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झेरली) तथा श्रीमती सुनीता कंवर जी (प्रधानाचार्य महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल जीनी) एवं विशेष अतिथि के रूप मे भ्राता रोशन लाल शर्मा जी (प्रधानाचार्य बिरला नर्सिंग कॉलेज) उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज पिलानी सेवा केन्द्र प्रभारी बी.के. स्वाति दीदी जी ने  मातृ शक्ति की विशेषता बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

इसके अतिरिक्त बी.के.डॉ. वीणा दीदी जी ने नर्स दिवस का उद्गमन तथा उसकी विशेषता के बारे में सभी भाई-बहनों को अवगत कराया।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक नृत्य एवं ड्रामा के माध्यम से बी.के.भाई-बहनों ने अपने दिल के भाव व्यक्त किए।

इसके अतिरिक्त सभी महमानो को ईश्वरीय सौगात से सम्मानित किया गया और सभी नर्स बहनों को संस्था की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अंत में सभी को शिव बाबा का भोग(प्रशाद) वितरण किया गया।