21 June – International Yoga Day

21 June – International Yoga Day

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पिलानी सेवा केन्द्र प्रभारी राजयोगिनी बी.के. स्वाति दीदी जी के सानिध्य में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में अनेक भाई-बहनों ने उमंग उत्साह से भाग लिया। नवलगढ़ और डूंडलोद गीता पाठशाला में ऑनलाइन राजयोग प्रोग्राम कराते हुए, पिलानी सेवा केन्द्र संचालिका बी.के. स्वाति दीदी जी ने राजयोग के बारे में सबको अवगत कराया। राजयोग भारत का प्राचीनतम योग है, जो हमे परमात्मा से जोड़ता है, और परमात्मा की शक्ति से जुड़ कर, हम सभी तन और मन की बीमारियों से मुक्ति पा सकते है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भ्राता डॉ. रमेश जाजू जी उपस्थित थे। डॉ. रमेश जाजू जी ने अपने आयुर्वेद के अनुभव साझा किए। अपनी शारीरिक प्रकृति को पहचान कर इलाज करने के बारे में बताया।

कुमारी सलोनी वर्मा ने आसान और प्राणायाम का अभयास कराया।
इसके अतिरिक्त बी.के.डॉ. उमेश दीदी जी ने बताया जीवन में छोटे-छोटे परिवर्तन करके केसे हम अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते है।

तत्पश्चात बी.के. स्वाति दीदी जी ने सभी को राजयोग मेडिटेशन की गहन अनुभूति कराई। भ्राता डॉ. रमेश जाजू जी ने सेवा केन्द्र पर सकारात्मक वातावरण से शांति का अनुभव किया।
अंत में अतिथि को सम्मानित कर सभी भाई-बहनों को भोग (प्रशाद) वितरण किया गया।