हरित भारत – स्वच्छ भारत | Plantation
- pilani
- July 22, 2024
- Brahma Kumaris pilani News
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र पिलानी की ओर से वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। पिलानी सेवा केंद्र की संचालिका स्वाती दीदी ने आने वाले सभी भाई-बहनों को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया, प्रकृति और मानव के बीच का संतुलन बनाए रखें। वृक्ष हमें मूक्त मे ऑक्सीजन देते है, जब हम पर्यावरण को दूषित करते हैं तो यही ऑक्सीजन हॉस्पिटल में महंगे दामों में मिलती है । उन्होंने बताया कि सभी अपने जन्म दिवस पर एक-एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल भी करे। सेवा केंद्र पर 100 से भी अधिक वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में पिलानी के रिटायर्ड टीचर भ्राता संतोष जी दुलार अतिथि के रूप में रहे। जो पर्यावरण के प्रति सभी को जागृति दिलाते हैं उन्होने बताया अपनी आवश्यकताओं को कम से कम रखें और प्रकृति से प्रेम करें, स्वार्थ में आकर हम प्रकृति को हानि न पहुंचाएं। आश्रम पर स्वागत सत्कार के साथ-साथ सभी ने मिलकर पिलानी के फील्ड में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में बीके डॉक्टर वीणा, मनीषा बोथरे, नर्स सुशीला जी, चंद्रकला पूनिया, पूजा चौधरी, ज्योती पूनिया, लोकेश सैनी, विशाल सोनी , नितीश पूनिया, ध्रुव जागिड़ और देवरोड़ से संजय भाईजी रहे।