Kids Summer camp

Kids Summer camp

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से पिलानी सेवा केंद्र पर बच्चों का समर कैंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । ब्रह्माकुमारी संस्था पिलाने की मुख्य संचालिका बी.के. स्वाति दीदी ने राजयोग के बारे में बच्चों को समझाया तथा अच्छी-अच्छी आदतों को कैसे हम जीवन में अपनाए और जीवन को अच्छा बनाए, इसके बारे में भी बताया। प्रोग्राम में कुमारी सलोनी ने योगाभ्यास करवाया । प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में पिंक ब्लू स्कूल की प्रिंसिपल मीनाक्षी श्रीवास्तव जी रहे, मीनाक्षी जी ने बताया की उन्हें इतने समय के बाद सच्च में जैसे भगवान मिल गए है और उन्हें सेवाकेंद्र के वाइब्रेशन बहुत ही शांतिमय और सुखद लगे। मीनाक्षी जी ने बताया बच्चे केसे अच्छी आदतें अपनी जीवन में अपना सकते हैं।साथ ही प्रोग्राम में बी.के. डॉक्टर वीणा बहन ने मोबाइल का कैसे हम सही उपयोग करे बताया और राजयोग का अभ्यास भी करवाया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी कला का भी प्रदर्शन किया जिसमे नृत्य, कविता सुनना और अपनी अभिरुचि के बारे में बताना यह सब शामिल था। अंत में प्रसाद वितरण किया और मूल्यों से आधारित गेम्स की एक्टिविटी करवाई गई।