श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार
- pilani
- August 26, 2024
- Brahma Kumaris pilani News
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पिलानी सेवा केंद्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस भव्य कार्यक्रम का संचालन पिलानी सेवा केंद्र की प्रभारी, ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी जी ने किया।ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी जी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी , श्री कृष्ण जी के जन्म उत्सव के रुप में मनाया जाता हैं। जिनका कलयुग की समाप्ति और सतयुग के आदि में जन्म होता है और श्री कृष्ण जी सतयुग के पहले राजकुमार है इसी कारण सभी श्री कृष्ण जी को बहुत प्यार करते है और सभी उनके जैसा ही बच्चा अपने घर में चाहते है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. उषा शेरावत ई.एन.टी. स्पेशलिस्ट और डॉ. पवन शेरावत जी परिवार सहित आए।
कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने राधा और कृष्ण की अद्भुत भूमिकाएं निभाईं, जिन्होंने सभी भाई-बहनों का मन मोह लिया। उनकी मासूमियत और नटखटपन ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
इस कार्यक्रम में कुमारी चंचल और कुमारी डिम्पल तथा अन्य कुमारियों ने नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में ब्रह्माकुमारी डॉ. वीणा दीदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी भाई-बहनों को प्रसाद स्वीकार कराया गया, जिससे सभी के हृदय में श्रद्धा और प्रेम का भाव और भी गहरा हो गया। इस भव्य उत्सव ने सभी को एकजुट होकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने का अद्भुत अनुभव प्रदान किया।