“ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पिलानी में छात्रों के लिए प्रेरणादायक मोटिवेशनल सेमिनार रखा गया”

“ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पिलानी में छात्रों के लिए प्रेरणादायक मोटिवेशनल सेमिनार रखा गया”

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पिलानी सेवा केंद्र पर एक प्रेरणादायक मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम को पिलानी सेवा केन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी जी ने आयोजित किया। जिसमें किड्स गार्डन स्कूल के छात्र-छात्राएँ शामिल हुए।

इसमें मुख्य प्रवक्ता के रूप में बी.के. दिलीप सिंह शेखावत भाई जी ने अपनी विशेष उपलब्धियों को साझा करते हुए बच्चों को अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। बी.के. दिलीप सिंह भाई जी, जो माउंट एवरेस्ट के विजेता और अमेज़न जंगल अल्ट्रा मैराथन के विजेता हैं, उन्होंने अपने अनुभवों से बच्चों को आत्म-विश्वास और मेहनत के महत्व को दर्शाते हुए अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किये।

तत्पश्चात बी.के.दिलीप सिंह भाई जी ने आए हुए सभी बच्चों के मन में उठ रहे सवालों के उत्तर दे कर, उनके प्रश्नों का समाधान किया।

इस अवसर पर किड्स गार्डन स्कूल की प्रिंसिपल पुष्प लता सैनी जी भी उपस्थित थीं, जिन्होंने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए बी.के. दिलीप सिंघ शेखावत भाई जी और बी.के. स्वाति दीदी जी का आभर व्यक्ति किया। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान में सिखाए जा रहे राजयोग मेडिटेशन को सभी बच्चों और युवा पीढी के लिए आव्यशक बताया। जिससे की बच्चों की मानसिक और बौद्धिक क्षमता का विशेष तौर पर विकास हो सके और उनके स्वभाव संस्कार में परिवर्तन आ सके।

इसके अतिरिक्त बी.के.डॉ. वीणा दीदी जी ने अतिथियों का फूलों से अभिवादन किया।

इस प्रेरणादायक सेमिनार ने सभी बच्चों में नए उत्साह और ऊर्जा का संचार किया, जिससे उनकी भविष्य की राह और भी स्पष्ट और प्रेरणादायक हो गई।

अंत में सभी महमानो को ईश्वरीय सौगात और सभी बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया।