भाई दूज एवं वार्षिक महोत्सव समरोह

भाई दूज एवं वार्षिक महोत्सव समरोह

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र पिलानी पर भाईदूज का पर्व और वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षौल्लास के साथ में मनाया गया । दीपावली पंच दिवसीय त्यौहार के रूप में मनाया जाता है जैसे कि धनतेरस, छोटी दीपावली, बड़ी दीपावली और गोवर्धन, भाई दूज मनाया गया । ब्रह्माकुमारी पिलानी सेवा केंद्र प्रभारी बी.के.स्वाती बहन ने भाई दूज का महत्व बताया, भाई दूज ऐसा पर्व है जो कि हमें आत्मिक स्मृति दिलाता है हम सभी एक ही ईश्वर की संतान हैं तो आत्मिक दृष्टि से सभी भाई-भाई है। साथ ही प्रोग्राम का मंच संचालन भ्राता प्राचार्य दीपचंद लखवानी ने किया। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अनुजा पांडे राजकीय आयुर्वेद चिकित्साधिकारी और भ्राता अशोक कुमार वर्मा इंद्रमणि कॉलेज के प्राचार्य रहे। प्रोग्राम में भ्राता नाथू सिंह शेखावत , भ्राता रामप्रताप सैनी, भ्राता सुरेंद्र कुमार शर्मा व भ्राता राजेंद्र कुमार, भ्राता पुष्कर देवसरिया, भ्राता विवेक देहली मेट्रो मैनेजर, पुलिस स्टेशन से सुनीता अहलावत, माया चोटिया रहे। प्रोग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में रीना बहन, कुमारी दक्षिका, कुमारी चंचल और कुमारी डिम्पल ने अपनी प्रस्तुतियां दी। अन्त में बी. के. वीणा बहन ने अतिथियों को भेंट देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया।