शिवरात्रि महोत्सव 2025

शिवरात्रि महोत्सव 2025

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय, प्रभु पसंद सेवा केंद्र पिलानी पर शिवरात्रि का महापर्व हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया। सेवा केंद्र की प्रभारी बी.के. स्वाती दीदी ने महाशिवरात्रि का महत्व बताया, क्यों सभी पर्वों में सबसे महान पर्व शिवरात्रि है? उन्होंने बताया कि हम किसी भी मंदिर में जाते है तो शिव लिंग अवश्य मिलता है , कहा जाता है सत्यम शिवम् सुंदरम ; शिव ही सत्य है, शिव ही सुन्दर है, शिव के ऊपर हमें अपनी सभी बुराइयों का अर्पण करना है यही सच्ची शिवरात्रि है। मुख्य अतिथि भ्राता पवन जाखोड़ा जी , खुशी बहन इंटरनेशनल,नेशनल वेट लिप्टिंग गोल्ड मेडलिस्ट जिम ट्रेनर रहे। भ्राता पवन जाखोड़ ने कहा आज हम ने महाशिवरात्रि के आलौकिक महत्व जाना। बहन खुशी ने कहा यहां के वाइब्रेशन बहुत अच्छे है और मैं भी अवश्य ही इस संस्था का राजयोग सीखूंगी।शिव परमात्मा का ध्वज लहरा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ और सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।