ब्रह्मा बाबा की पुण्य तिथि पर युवाओं के लिए व्यापारिक वर्कशॉप
- pilani
- January 18, 2025
- Brahma Kumaris pilani
ब्रह्माकुमारीज संस्थान के संस्थापक दादा लेखराज (ब्रह्मा बाबा ) की 56वीं पुण्यतिथि 18 जनवरी को पिलानी सेवा केंद्र पर श्रद्धापूर्वक मनाई गई। 15 दिसंबर 1876 को जन्मे दादा लेखराज जी ने 1936 में 60 वर्ष की आयु में दुनिया के महाविनाश और नई सृष्टि का साक्षात्कार किया। इसके बाद उन्होंने परमात्मा के निर्देशानुसार अपनी चल-अचल संपत्ति माताओं और बहनों के नाम एक ट्रस्ट बना कर समर्पित कर दी, जो कि नारी शक्ति का विश्व का सबसे बड़ा और विशाल संगठन ब्रह्माकुमारीज के नाम से प्रख्यात है।
इस अवसर पर पिलानी सेवा केंद्र में एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं के लिए व्यापार और उद्योग जगत से संबंधित गेमिंग वर्कशॉप रखी गई।
इसमें मुख अतिथि के रूप में हरिदेवी जूथाराम स्कूल के प्राचार्य भ्राता आदित्य सरावगी जी उपस्थित थे, जबकि इस वर्कशॉप का संचालन जर्मन सोसायटी के बिजनेस स्किल ट्रेनर भ्राता बी.के. यशपाल सिहाग जी, जोकि एशिया और अफ्रीका के 2 लाख से भी ज्यादा युवाओं को बिजनेस स्किल में ट्रैंड कर चुके हैं उन्हों के द्वारा किया गया। उन्होंने गेम्स के माध्यम से व्यापार के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और सभी प्रतिभागियों को व्यापार जगत की उपयोगी जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पिलानी सेवा केंद्र की प्रभारी राजयोगिनी बी.के. स्वाति दीदी जी ने व्यापार में मूल्यों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि व्यापार में प्लानिंग, ट्रस्ट, क्वालिटी और कमिटमेंट होना बहुत आवश्यक है। इसके अलावा, डॉ. वीणा दीदी जी ने सभी को राजयोग मेडिटेशन की कमेंट्री के माध्यम से शांति की अनुभूति करवाई।
कार्यक्रम के समापन पर सभी मेहमानों को सौगात और प्रसाद वितरित किया गया। इस आयोजन ने न केवल ब्रह्मा बाबा की शिक्षाओं को याद किया, बल्कि आज के युवाओं को नैतिक मूल्यों के साथ व्यापार करने की प्रेरणा भी दी।