ब्रह्माकुमारीज़ पिलानी सेवा केंद्र में 26 जनवरी समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।
- pilani
- February 13, 2025
- Brahma Kumaris pilani News
पिलानी, 26 जनवरी 2025 – ब्रह्माकुमारीज़ पिलानी सेवा केंद्र में 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हेमंत कुमार, फाइनेंस मैनेजर, ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ जैसी संस्थाएं समाज को मानसिक शांति और नैतिकता की ओर प्रेरित करती हैं, जो आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
विशेष अतिथि डॉ. ऊषा शेखावत, ईएनटी विशेषज्ञ, ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं आध्यात्मिक कार्यों की सराहना की और युवाओं को नैतिक मूल्यों से जुड़ने का आह्वान किया।
यह आयोजन सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी.के. स्वाति दीदी जी के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।
बी.के. स्वाति दीदी जी ने इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा, “गणतंत्र दिवस केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं है, यह आत्मनिरीक्षण का दिवस भी है। हमें विचार करना चाहिए कि हम अपने जीवन में कितनी आत्म-सत्ता और मूल्यनिष्ठा के साथ जी रहे हैं। जब प्रत्येक नागरिक आत्मिक बल और नैतिकता से परिपूर्ण होगा, तभी सच्चे अर्थों में स्वर्णिम भारत का निर्माण संभव है।”
बी . के. वीणा दीदी जी ने सभी मेहमानों का तथा आने वाले साधकों का आभार व्यक्त किया।
जिसके उपरांत बच्चों व युवाओं द्वारा देशभक्ति से भरपूर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात व प्रसाद वितरण के साथ हुआ। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, राजयोग साधकों व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रेरणादायक रहा।