डूंडलोद में शिव रात्रि पर्व पर रैली का आयोजन

डूंडलोद में शिव रात्रि पर्व पर रैली का आयोजन

 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र द्वारा शिव रात्रि का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर एक कलश यात्रा का आयोजन किया गया जोकि डूंडलोद के मार्केट तथा प्रमुख गलियों से होती हुई श्याम मंदिर पहुंची। जहां ग्राम वासियों ने कलश यात्रा का स्वागत किया। सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी.के. स्वाति दीदी जी ने शिवरात्रि का महत्व बताते हुए कहा कि परमात्मा शिव निराकार है और वह इस कलियुग रूपी रात्रि में हम मनुष्य आत्माओं का कल्याण करने के लिए अवतरित होते हैं। इस अवतरण दिवस को ही शिव रात्रि के रूप में मनाया जाता है। इसके अतिरिक्त बी.के.डॉ. वीणा दीदी जी ने राजयोग के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीने की विधि के बारे में जानकारी साझा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवक सुरेश जी ने सभी को संबोधित करते हुए इस आध्यात्मिक कार्यक्रम की बहुत सराहना की। इसके अतिरिक्त भ्राता रवि जी ने गेस्ट को शॉल ओढ़ा कर तथा माया बहन ने विशेष अतिथि बहन दया यादव जी का स्वागत किया।

कार्यक्रम में बी.के. मनोहर, बी.के. हिमांशु, बी.के. नितिश, बी. के. धीरज ने नाटक कार्यक्रम द्वारा जीवन में शांति लाने का संदेश दिया, इसके अतिरिक्त कुमारी दक्षिका ने नृत्य प्रस्तुति दी। तत्पश्चात शिव प्रांगण में परमपिता परमात्मा को भोग लगा कर शिव ध्वजारोहण किया गया। इसके अतिरिक्त सभी भाई बहनों को श्रेष्ठ गुण जीवन में धारण करने और जीवन की समस्त बुराइयों को छोड़ने की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई। अंत में ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा बनाया हुआ ब्रह्मा भोजन सभी ने स्वीकार किया कार्यक्रम में बी.के.महेश भाई ,बी.के. शोभाराम, बी.के. राजेंद्र भाई, सुनीता बहन, कुमारी ज्योति भी उपस्थित रहे।