द्वितीय पुण्यतिथि:- राजयोगिनी बी.के. आशा दीदी जी।
- pilani
- January 16, 2025
- Brahma Kumaris pilani
ब्रह्माकुमारीज़ पिलानी सेवा केंद्र पर राजयोगिनी बी.के. आशा दीदी जी की द्वितीय पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई
पिलानी, 16 जनवरी — ब्रह्माकुमारीज़ पिलानी सेवा केंद्र पर सेवा केंद्र की पूर्व प्रभारी राजयोगिनी बी.के. आशा दीदी जी की द्वितीय पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। यह आयोजन दिव्य वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें दीदी जी के आध्यात्मिक योगदान और सेवाभाव को भावपूर्ण स्मरण किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न सेवा केंद्रों से अनेक वरिष्ठ बीके सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सीकर से राजयोगिनी बी.के. पुष्पा दीदी और बी.के. विनीता बहन, सादलपुर से राजयोगिनी बी.के. शोभा दीदी तथा बी.के. पूनम बहन विशेष रूप से इस अवसर पर पिलानी पहुंचे।
सभी वक्ताओं ने बी.के. आशा दीदी के जीवन के प्रेरणादायक पहलुओं को साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने पिलानी में ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र को स्थापित और सशक्त आधार प्रदान किया। दीदी जी का स्नेह, अनुशासन, और उनका आदर्श जीवन सभी के लिए प्रेरणादाई बना रहा।
इस अवसर पर दीदी जी के संस्मरण साझा किए गए एवं मौन ध्यान सत्र और पुष्पांजलि अर्पण के माध्यम से दीदी जी को श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित सभी बी.के. सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे दीदी जी द्वारा दिखाए गए आध्यात्मिक मार्ग पर चलते हुए सेवा कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम के समापन में ब्रह्मा भोजन सभी को स्वीकार कराया गया।