स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय पिलानी सेवा केंद्र पर स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया। कार्यक्रम में सेवा केंद्र की मुख्य इंचार्ज बीके स्वाती दीदी ने बताया, सच्ची-सच्ची स्वतंत्रता किसको कहते हैं, आज समाज में अध्यात्म की बहुत ज्यादा जरूरत है क्योंकि आज हम विकारों से, नशीले पदार्थों से और डिजिटल से बंधनों से गिरे हुए हैं। उन सब से बचने के लिए केवल और केवल हमें राजयोग ही मदद कर सकता है। इसके द्वारा ही सच्ची स्वतंत्रता का अनुभव कर सकते हैं। राजयोग ब्रह्माकुमारी में साप्ताहिक कोर्स होता है जो बिल्कुल निशुल्क रहता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष सरोज श्योराण जी रहे उन्होंने बताया कि कैसे आज हम समाज में छोटी-छोटी चीजों के बीच में बंधन में फंसे हुए हैं और कैसे हम ब्रह्माकुमारी से जुड़ कर मुक्त हो सकते है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुमारी दिव्यांशी, कुमारी चंचल और कुमारी पायल ने नृत्य की पेश की तथा कुमारी वंशिका ने कविता प्रस्तुत कर सबका मन मोह। प्रोग्राम में ध्वजारोहण का किया गया तथा सभी को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई गई । अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया और बीके डॉक्टर वीणा दीदी ने सभी का आभार व्यक्त कीया। i