पिलानी के टीचर्स के लिए, बी.के. अदिति बहन द्वारा मेमोरी और राजयोग की स्पेशल क्लास

पिलानी के टीचर्स के लिए, बी.के. अदिति बहन द्वारा मेमोरी और राजयोग की स्पेशल क्लास

ब्रह्माकुमारीज़ के स्पार्क विंग की प्रमुख वक्ता, इंटरनेशनल मेमोरी ट्रेनर बीके अदिति सिंघल बहन को ब्रह्माकुमारीज़ पिलानी सेवाकेंद्र की प्रभारी राजयोगिनी बीके स्वाति दीदी जी ने विशेष रूप से आमंत्रित किया। इस अवसर पर योग मंदिर के योगगुरु भ्राता राजकुमार जी द्वारा अदिति बहन का आत्मिक सम्मान करते हुए उन्हें सोल उड़ाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में अदिति सिंघल बहन ने सभी वीआईपी भाई-बहनों और अतिथियों को माइंड की स्मृति शक्ति को जागृत करने हेतु रोचक गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित किया। उन्होंने राजयोग मेडिटेशन की सरल व प्रभावशाली विधि को भी सहजता से सभी को सिखाया, जिससे उपस्थितजनों ने गहराई से आत्मिक शांति का अनुभव किया।

सभी उपस्थितजन उत्साहपूर्वक एक्टिविटीज़ में सहभागी बने और कार्यक्रम को सफल बनाया।

कार्यक्रम के अंत में सभी को  प्रसाद वितरित किया गया।

यह आयोजन आत्मिक जागरूकता और मानसिक क्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ।