Mother’s Day program

Mother’s Day program

प्रजापिता ब्रह्मा कुमरीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय के पिलानी सेवाकेंद्र पर मदर्स डे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गय।
सेवाकेंद्र प्रभारी बी के आशा दीदी ने माँ के महत्व पर प्रकाश डाला। माँ बच्चे का प्रथम गुरु होती है, १०० गुरुओं से ऊपर १ माँ है। माँ हमेशा वन्दनीये और पूजनीय है। कार्यक्रम के मुख्या अतिथि डॉ गार्गी चौधरी (Obstetrics and gynecologist, Deen Dayal Upadhyay Government Hospital, New Dehli) ने माँ की सहनशक्ति और निस्वार्थ प्रेम पर प्रकाश डाला। साथ में डॉ वरुण बेडवाल( physician with speciality in cardiology and diabetology, Deen Dayal Upadhyay Government Hospital, New Dehli) ने अपने जीवन में उचाई पर पहुँचने का सारा श्रेय अपनी माँ को दिय। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वंदना जाजू (nursing teacher, Birla Nursing School ) ने माँ के अनेक स्वरुप को स्पष्ट किया। श्री कृष्ण को जन्म देने वाली माँ के साथ साथ दुनिया में पालना देने वाली यशोधा को भी माँ का दर्जा दिया जाता है। करुणा, दया और प्रेम की मूरत माँ ‘ मदर टेरेसा ‘ को याद किया जाता है।
सभी अतिथयों को सौगात देकर सम्मानित किया गया।