Youth Day 2022

Youth Day 2022

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पिलानी सेवा केंद्र पर 7 जुलाई गुरुवार शाम 5:30 बजे यूथ एम पावर प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है ।जिसमें मुख्य अतिथि है बिरला सार्वजनिक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ मधुसूदन मालानी उपस्थित रहेंगे मुख्य वक्ता के रूप में पिलानी निवासी कनाडा प्रवासी माउंट एवरेस्ट विजेता दिलीप सिंह शेखावत युवाओं को सफलता का मंत्र बताएंगे हाल ही में दिलीप सिंह शेखावत ने दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के देश पैरू के अमेज़न वर्षावन में 230 किलोमीटर मैराथन पूरी कर देश का नाम रोशन किया है। दिलीप सिंह शेखावत ने 17 अंतर्राष्ट्रीय चोटियों पर अपना रिकॉर्ड बना चुके हैं ।यह 33 अल्ट्रामैरॉथन पूरी कर चुके हैं ।सभी युवाओं को जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करें, मेडिटेशन से हम अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें सभी को सेवा केंद्र पर आने का हार्दिक निमंत्रण है। ब्रह्मा कुमारीज की सभी शिक्षाएं निशुल्क है।