CEERI- Navratri Program

CEERI- Navratri Program

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से सीरी पिलानी में नवरात्रि चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीरी क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सीमा पंचारिया के कर कमलों से दीप प्रज्वलित किया गया तथा ब्रह्माकुमारी बहनों ने नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों पर आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में अनेक लोग सहभागी रहे, सभी ने मां के दर्शन करके गरबा रास की प्रस्तुति भी दी गई। महिला क्लब की अनेक महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल हुई। इस कार्यक्रम की सभी ने खूब सराहना की। इस कार्यक्रम में मनीषा बोथरे, भाऊसाहेब बोथरे, जया पारीक, रंजन पारिक, निखिल सूरी, श्वेता सूरी, बिट्स के प्रोफ़ेसर सत्येंद्र शर्मा तथा शीला शर्मा आदि सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाया।