Nawalgarh -गीता पाठशाला का तीसरा स्थापना दिवस मनाया
- pilani
- November 7, 2022
- Brahma Kumaris pilani
नवलगढ़ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नवलगढ़ में गीता पाठशाला का तीसरा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवलगढ़ की रामलीला रंगमंच के निर्देशक भ्राता विश्वनाथ सोनी उपस्थित रहे। सभी के साथ लंबे समय से हो रहे रामलीला का सुंदर अनुभव सभी राजयोगी भाई बहनों के साथ साझा किया। अपने वक्तव्य में आपने कहा की रावण जो है । वह बाहर नहीं बल्कि अंदर बैठा हुआ है। मानवता के अंदर जो बुराईया है वही रावण है। इस रावण को राम बनकर समाप्त करना है। कार्यक्रम को शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। जिसमें सीकर सेवा केंद्र प्रभारी बीके पुस्पा दीदी , गोपी दीदी, वनिता दीदी इन सभी ने विजयादशमी के पर्व का महत्व बताया। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत यह संदेश लेकर के आता है। पिलानी सेवा केंद्र की मुख्य प्रभारी बीके आशा दीदी आने वाले सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया और सभी को ब्रह्मा भोजन प्रसाद के रूप में सभी ने ग्रहण किया। नवलगढ़ में सप्तमी और अष्टमी के दिन गंगा मैया मंदिर के पंडाल में चैतन्य नवदुर्गा झांकी का आयोजन किया गया। दीदी ने बताया यह 9 दिन इन देवियों की उपासना करने से हम जीवन में हर सिद्धि की प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में कुमारी वर्षा कुमारी, तनु जांगिड़ ने भक्ति संगीत नृत्य से समा बांध दिया | रामावतार टेलर की ओर से अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुरेश पुजारी, शकुंतला पुजारी, नीतू जांगिड़, प्रीति शर्मा, तारादेवी, रामावतार टेलर, देवेंद्र वर्मा, ताराचंद रोहिला, हिमांशु सोनी, विमला झुनझुनवाला सहित अनेक लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।