17 My World Hypertension

17 My World Hypertension

आज 17 मई वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पिलाने के बिरला सार्वजनिक हॉस्पिटल में नर्सिंग कॉलेज में मनाया गया ।जिसमें डायरेक्टर डॉ मधुसूदन मालानी उपस्थित रहे। विश्व में हर चौथे व्यक्ति को हाइपरटेंशन है। जिसकी अवेयरनेस समाज में बहुत कम है ।विश्व की सबसे बड़ी बीमारी में हार्ड अटैक ,ब्रेन स्ट्रोक आदि बीमारियों में हाइपरटेंशन उसकी मूल जड़ है। चिंता का सीधा कनेक्शन हमारे मन के विचारों से है। अगर हम चिंता मुक्त बनते हैं तो हम सहज रूप से इस बीमारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। सभी नर्सेज को तनाव मुक्त होने की विधि सिखाई गई की कैसे प्रतिदिन राजयोग से ध्यान पद्धति से हम बीमारियों से बच सकते हैं। बिरला सर्वजनिक हॉस्पिटल के डायरेक्टर भ्राता मधुसूदन मालानी जी ने ब्रह्मा कुमारी संस्था की खूब प्रशंसा की ऐसे कार्यक्रमों की समाज में अति आवश्यकता है, हम अपने तन का ध्यान रखते हैं लेकिन अपने मन का ध्यान नहीं रख पाते हैं | अगर विचारों को सकारात्मक बनाए तो हम सभी बीमारियों से मुक्त हो सकते हैं | अंत में ब्रह्मा कुमारी स्वाति दीदी जी के द्वारा ईश्वरीय सौगात देकर कार्यक्रम पूरा किया गया।