International Yoga Day-2023

International Yoga Day-2023

21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बीकेबीआईईटी पिलानी कॉलेज में तनाव प्रबंधन विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। बी केस्वाति दीदी ने तनाव मुक्त होने की राजयोग की विधि बताइए तनाव को कैसे मैनेज करें ।अपने विचारों को विपरीत परिस्थिति में सकारात्मक बनाए रखें इसके लिए राजयोग मेडिटेशन का क्या महत्व है इस पर प्रकाश डाला। साथ में बीके सलोनी बहन ने प्राणायाम का हमारे फिजिकल हेल्थ में क्या महत्व है। इसका अभ्यास करवाया। बीकेबीआईईटी कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती बीना नारायणी इन्होंने वर्तमान समय अपने विचारों को कैसे सकारात्मक बनाए और चिंता परेशानी से दूर रहे साथ ब्रह्मा कुमारीज संस्था की काफी सराहना की अंत में ईश्वरीय सौगात प्रतीक चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का समापन हुआ। ब्रह्मा कुमार नीतीश भाई ने भी आज की युवा पीढ़ी को मोबाइल से होने वाले दुरुपयोग बताएं तथा अपने अमूल्य समय को कैसे बचाएं उसकी सभी को जागृति करवाई अंत में सभी का आभार प्रकट किया गया।