महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर
- pilani
- March 10, 2025
- Brahma Kumaris pilani News
पिलानी के राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में महिला के स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ धन्वंतरि देव जी की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। जिसमें गर्भसंस्कार के बारे में व बच्चों के लिए स्वर्णप्राशन संस्कार के महत्व पर जानकारी दी गई।
शिविर की मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी बहन स्वाति जी रहे। जिन्होंने मौजूदा लोगों को आध्यात्मिकता का महत्व बताया। इसके अतिरिक्त आंचल प्रसूता केंद्र प्रभारी डॉ. प्रियंका चौधरी ने गर्भवती महिलाओं को गर्भ संस्कार व स्वर्णप्राशन संस्कार के महत्व की विस्तार से जानकारी दी। शिविर में बी.के.डॉ.उमेश, वरिष्ठ नर्स श्रीमती कविता, नर्स सुशीला, सुनील कुमार, आशा व रेखा ने भी अपना विशेष योगदान दिया। इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 60 गर्भवती महिलाओं और बच्चों ने लाभ प्राप्त किया। महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें अपने और अपने होने वाले शिशु के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।