स्वर्णप्राशन मेडिकल कैंप
- pilani
- April 6, 2025
- Brahma Kumaris pilani
शेखावाटी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज की ओर से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पिलानी सेवा केंद्र पर स्वर्णप्राशन मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में सभी बच्चों को स्वर्णप्राशन ड्रॉप पिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के चेयरमैन भ्राता डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. ऋतुराज शर्मा और सेवा केंद्र की प्रभारी बी.के. स्वाती दीदी के दिशा-निर्देशन में किया गया। बी.के. स्वाती दीदी ने बच्चों को मेडिटेशन के महत्व के बारे में जानकारी दी और उन्हें प्रसाद भी वितरित किया।
कैंप में उपस्थित बी.के.डॉ. उमेश ने बताया कि स्वर्णप्राशन बच्चों की शारीरिक और मानसिक वृद्धि में सहायक होता है। यह आयुर्वेदिक औषधि प्राचीन काल से उपयोग में लाई जा रही है, जो सोने की भस्म से तैयार की जाती है और हर माह पुष्य नक्षत्र के दिन दी जाती है।
इस अवसर पर भ्राता मुकेश सैनी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।