ब्रह्माकुमारीज़ पिलानी सेवाकेंद्र पर विमेंस डे कार्यक्रम का भव्य आयोजन।
- pilani
- April 7, 2025
- Brahma Kumaris pilani News
पिलानी, 8 मार्च: ब्रह्माकुमारीज़ पिलानी सेवाकेंद्र पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जवाहर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती ऊषा सारस्वत रही, जिन्होंने नारी शक्ति की भूमिका पर विचार साझा करते हुए कहा कि आज की नारी आत्मबल, ज्ञान और संवेदना का प्रतीक बन चुकी है।
कार्यक्रम की विशेष अतिथि दुर्गा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती पुनीता शर्मा रहीं। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज की आधारशिला हैं और यदि उन्हें आध्यात्मिक शक्ति मिल जाए तो वे पूरे परिवार और समाज को सकारात्मक दिशा में ले जा सकती हैं।
कार्यक्रम की आयोजनकर्ता ब्रह्माकुमारीज़ पिलानी सेवाकेंद्र की प्रभारी बी.के. स्वाति दीदी जी अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने महिला दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सच्चा सशक्तिकरण आत्मज्ञान और ईश्वर से जुड़ने में है।
इस अवसर पर बी.के. डॉ. वीणा दीदी जी ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित बहनों का ईश्वरीय सौगात और स्नेहपूर्ण शब्दों के साथ स्वागत किया। उन्होंने नारी के आध्यात्मिक उत्थान पर प्रेरणादायक बातें साझा कीं।
कार्यक्रम में आध्यात्मिक गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और ध्यान सत्र भी आयोजित किए गए। अंत में सभी को प्रसाद (भोग) स्वीकार कराया गया।