Mothers day celebration

Mothers day celebration

 

पिलानी, [12 मई 2025] — ब्रह्माकुमारीज पिलानी सेवाकेंद्र में मदर्स डे के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मातृत्व की महिमा और उसकी गरिमा को श्रद्धा के साथ समर्पित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्मकुमारीज पिलानी सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगी बी.के. स्वाति दीदी जी के निर्देशन में हुआ।

इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. ऋतुराज शर्मा,, शेखावाटी आयुर्वेदिक कॉलेज की  प्रिंसिपल रही।  उन्होंने कहा-  यह दिवस हमें याद दिलाता है कि हमें अपने जीवन में माँ के महत्व को समझते हुए उनका सम्मान और सेवा करनी चाहिए।”

 

बी.के. स्वाति दीदी जी ने अपने संबोधन में कहा, “माँ केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक भाव है — त्याग, ममता, और नि:स्वार्थ प्रेम का प्रतीक। आज के इस युग में माँ की भूमिका सिर्फ परिवार तक सीमित नहीं रही, बल्कि समाज निर्माण में भी उसकी भूमिका अहम है।

कार्यक्रम का मंच संचालन पूनम शर्मा ने सुंदरता से संभाला।

    इस कार्यक्रम में बी.के. डॉ वीणा दीदी जी ने कहा कि “माँ के प्रेम में निस्वार्थता है, धैर्य है, और बिना शर्त समर्पण है। हम सभी को चाहिए कि हम इस दिव्य प्रेम को समझें और अपने जीवन में उसे आत्मसात करें, ताकि हम भी दूसरों के लिए स्नेह और सेवा का प्रकाश बन सकें।”

 

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में कुमारियों द्वारा एक भावनात्मक नाटक मंचित किया गया, जिसने मातृत्व के त्याग और प्रेम को जीवंत कर दिया। इसके साथ ही तन्मया रॉय ने ईश्वर के ऊपर और मां के ऊपर एक मधुर संगीत की  प्रस्तुति देकर वातावरण को भावविभोर कर दिया।

 

अंत में सभी मेहमानों को ईश्वरीय सौगात भेट की और सभी को भोग स्वीकार कराया गया।