“पिंक एंड ब्लू स्कूल में मदर्स डे कार्यक्रम हेतु ब्रह्माकुमारीज़ को किया गया आमंत्रित”
- pilani
- June 18, 2025
- Brahma Kumaris pilani News
पिंक एंड ब्लू अध्ययन स्कूल में मदर्स डे के उपलक्ष्य में एक हर्षोल्लास पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव जी ने ब्रहमाकुमारीज़ पिलानी सेवाकेंद्र की प्रभारी बी.के. स्वाति दीदी जी को विशेष रूप से आमंत्रित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल की प्रिंसिपल ने बी.के. स्वाति दीदी का हार्दिक स्वागत किया।
इसके पश्चात बी.के. स्वाति दीदी जी ने मातृत्व की महानता और आज की नारी की बदलती भूमिका पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि माताएं केवल परिवार की आधारशिला ही नहीं, बल्कि बच्चों के मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक विकास की दिशा-निर्देशक भी होती हैं।
इसके साथ ही बी.के. डॉ. वीणा दीदी जी ने भी मातृत्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थितों को आत्म-स्थिरता और सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर बच्चों की माताओं को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने विभिन्न रोचक और आनंददायक गेम्स में भाग लिया, जिससे कार्यक्रम का वातावरण उत्साहपूर्ण बन गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी माताओं ने आयोजन के लिए स्कूल प्रशासन और ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र का आभार व्यक्त किया