बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के प्रोग्राम में ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की स्पार्क विंग की वक्ता, इंटरनेशनल मेमोरी ट्रेनर बी.के. अदिति सिंघल बहन को आमंत्रित किया
- pilani
- June 28, 2025
- Brahma Kumaris pilani News
पिलानी, बिरला एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित विशेष शैक्षिक कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की स्पार्क विंग की वक्ता, इंटरनेशनल मेमोरी ट्रेनर बी.के. अदिति सिंघल बहन को आमंत्रित किया।
इस अवसर पर बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के डायरेक्टर भ्राता एस. एस. नायर जी ने बी.के. अदिति बहन का स्वागत एवं सम्मान किया।
कार्यक्रम में बी.के. अदिति बहन ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा, “आजकल शिक्षा व्यवस्था का फोकस केवल अंकों की दौड़ पर है, जबकि हर बच्चे में विशेषताएं होती हैं। ज़रूरत है उनके सम्पूर्ण विकास पर ध्यान देने की।”
उन्होंने याददाश्त बढ़ाने और एकाग्रता विकसित करने के लिए कई रोचक गतिविधियाँ करवाईं, जिससे सभी प्रतिभागी विशेष रूप से लाभान्वित हुए।
इसके साथ ही उन्होंने राजयोग मेडिटेशन का महत्व समझाते हुए आंतरिक शांति, एकाग्रता व तनावमुक्त जीवन के लिए राजयोग को आवश्यक बताया। सभी प्रतिभागियों को राजयोग की सरल प्रैक्टिकल मेडिटेशन तकनीक का अभ्यास भी कराया, जिससे उन्हें मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ।
इसके पश्चात बिरला शिशु विहार स्कूल के प्रिंसिपल और बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के डायरेक्टर एस. एस. नायर जी ने बी.के.अदिति बहन को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम के अंत में ब्रह्माकुमारीज़ पिलानी सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगी बी.के. स्वाति दीदी जी ने एस. एस. नायर जी जी को निराकार शिव पिता परमात्मा का स्मृति चिन्ह और ईश्वरीय प्रसाद सौगात में दी।