दो दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने सीखा ध्यान, योग और नैतिक मूल्य

दो दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने सीखा ध्यान, योग और नैतिक मूल्य

 

ब्रह्माकुमारीज़ पिलानी सेवाकेंद्र की प्रभारी राजयोगी बी.के. स्वाति दीदी जी के सान्निध्य में एक दो दिवसीय किड्स समर कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस कैंप में बच्चों को मानसिक, शारीरिक और आत्मिक विकास के लिए कई रचनात्मक और आध्यात्मिक गतिविधियाँ कराई गईं, जिनमें मेडिटेशन, योगा, डांस, प्राणायाम और स्पिरिचुअल गेम्स शामिल रहीं।

इस विशेष शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जवाहरलाल नेहरू स्कूल के डायरेक्टर भ्राता माधवानंद सारस्वत जी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा,
“आज के समय में बच्चों का केवल अकादमिक विकास ही नहीं, बल्कि उनके भीतर नैतिक मूल्यों और आत्मबल का विकास भी आवश्यक है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्म-विश्वास, अनुशासन और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है।”

इस अवसर पर बी.के. सलोनी बहन ने बच्चों को सरल और प्रभावशाली योग व प्राणायाम की तकनीकें सिखाईं जिससे वे स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रख सकें।

वहीं बी.के. डॉ. वीणा दीदी जी ने “आत्म-विश्वास और एकाग्रता” विषय पर संवाद करते हुए कहा कि ध्यान और आत्म-चिंतन से बाल्यकाल से ही सोचने की शक्ति विकसित होती है, जो जीवनभर काम आती है।

कार्यक्रम के अंत में बी.के. स्वाति दीदी जी ने सभी बच्चों को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराते हुए उन्हें जीवन में अच्छे संस्कारों, अनुशासन और आत्मिक मूल्य अपनाने की प्रेरणा दी।

यह शिविर बच्चों के लिए न केवल एक मनोरंजन का माध्यम रहा, बल्कि उन्होंने आध्यात्मिकता और संतुलित जीवन शैली का महत्व भी सीखा।

अंत में मेहमानों को ईश्वरीय सौगात और सभी को भोग(प्रसाद) स्वीकार कराया गया।