ब्रह्माकुमारीज़ पिलानी सेवाकेंद्र पर योग दिवस पर विशेष आयोजन स्वस्थ तन, शांत मन का दिया संदेश

ब्रह्माकुमारीज़ पिलानी सेवाकेंद्र पर योग दिवस पर विशेष आयोजन स्वस्थ तन, शांत मन का दिया संदेश

 

पिलानी, 21 जून — ब्रह्माकुमारीज़ पिलानी सेवाकेंद्र पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की संयोजिका पिलानी सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगी बीके स्वाति दीदी जी रहीं, जिन्होंने सभी को नियमित योग एवं राजयोग को जीवन का अंग बनाने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  भ्राता लोकेश कुमार जी रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि नियमित योग, प्राणायाम और संतुलित जीवनशैली अपनाकर न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्राप्त होती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल रूप से योग और उसके  वैज्ञानिक तौर पर शारीरिक महत्व भी बताए।

इसके साथ ही, म्यूजिकल योगा एक्सरसाइज के माध्यम से कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाया गया। बी.के. डॉ. वीणा दीदी, बी .के.सलोनी बहन, बी.के. अंकित भाई और बी.के. धीरज भाई ने संगीत और ताल के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सक्रिय व्यायाम कराए, जिससे वातावरण ऊर्जा और उत्साह से भर गया।

और कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया।