सीरी विद्यालय में “Crack the Success Code” विषय पर ब्रह्माकुमारीज़ का प्रेरणादायक सेशन

सीरी विद्यालय में “Crack the Success Code” विषय पर ब्रह्माकुमारीज़ का प्रेरणादायक सेशन

 

CEERI विद्या मंदिर स्कूल, पिलानी द्वारा एक विशेष प्रेरणादायक सेशन का आयोजन सीरी के ओल्ड ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ की स्पार्क विंग की प्रमुख वक्ता बी.के. अदिति सिंघल बहन और पिलानी सेवाकेंद्र की प्रभारी राजयोगिनी बी.के. स्वाति दीदी  को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रिंसिपल B. Rachel बहन द्वारा बी.के. अदिति सिंघल बहन का स्वागत व सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अदिति बहन ने “Crack The Success Code” विषय पर विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को सफलता के रहस्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कैसे मन और स्मृति शक्ति को सही दिशा देकर जीवन में बड़ी उपलब्धियां पाई जा सकती हैं।

सेशन के दौरान अदिति बहन ने माइंड एक्टिविटीज़ के माध्यम से स्मृति क्षमता को बढ़ाने के व्यावहारिक तरीके सिखाए और सभी को राजयोग मेडिटेशन की सरल विधि का अभ्यास कराया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सभी ने बी.के. अदिति बहन द्वारा बताए गए सूत्रों को बड़े मनोयोग से सुना व सीखा।

यह आयोजन छात्रों के मानसिक, आध्यात्मिक व शैक्षिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।