कृषि महाविद्यालय चांदकोठी द्वारा ब्रह्माकुमारीज़ बहनों को राजयोग मेडिटेशन सीखने के लिए आमंत्रण

कृषि महाविद्यालय चांदकोठी द्वारा ब्रह्माकुमारीज़ बहनों को राजयोग मेडिटेशन सीखने के लिए आमंत्रण

 

चांदकोठी, पिलानी। कृषि महाविद्यालय चांदकोठी द्वारा ब्रह्माकुमारीज़ पिलानी सेवाकेंद्र की प्रभारी राजयोगी बीके स्वाति दीदी जी एवं बीके डॉ. वीणा दीदी जी को विशेष रूप से आमंत्रित कर 7 दिवसीय निःशुल्क राजयोग मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में राजयोगी बीके स्वाति दीदी जी ने राजयोग मेडिटेशन के साथ साथ शाश्वत यौगिक खेती की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार राजयोग द्वारा हम अपनी  संकल्प शक्ति से खेती को  समृद्ध बना सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों और कृषि क्षेत्र से जुड़े प्रतिभागियों को आंतरिक ऊर्जा के माध्यम से फसल की गुणवत्ता बढ़ाने के उपाय भी बताए।

बी.के. डॉ. वीणा दीदी जी ने आत्म-शक्ति और सकारात्मक सोच के महत्व को स्पष्ट किया तथा जीवन में संतुलन और मानसिक शांति बनाए रखने के तरीकों पर मार्गदर्शन प्रदान किया।