पिलानी के योगमंदिर ट्रस्ट ने ब्रह्माकुमारीज़ बहनों को किया आमंत्रण

पिलानी के योगमंदिर ट्रस्ट ने ब्रह्माकुमारीज़ बहनों को किया आमंत्रण

 

पिलानी, 21 जूनयोगमंदिर ट्रस्ट पिलानी संस्था में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ पिलानी सेवाकेंद्र की प्रभारी राजयोगी बी.के. स्वाति दीदी जी एवं बी.के. डॉ. वीणा दीदी जी को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम में भ्राता राजकुमार जी की ओर से ब्रह्माकुमारी बहनों का हार्दिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर बी.के. स्वाति दीदी जी ने कहा कि योगा शरीर को निरोगी बनाता हे और राजयोग हमारे  मन को निरोगी बनाता हैं। वर्तमान समय मन को  शक्तिशाली बनाने की आवयश्कता है।

बी.के. वीणा दीदी जी ने दैनिक जीवन में योग और ध्यान की महत्ता को स्पष्ट करते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आंतरिक शांति और सकारात्मक सोच ही सच्चा स्वास्थ्य है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी, एवं योग प्रेमियों ने सहभागिता की और राजयोग ध्यान का अनुभव किया।