Bhai Dooj 2021
- pilani
- December 30, 2021
- Brahma Kumaris pilani
राजस्थान की पिलानी सेवाकेंद्र पर 11वां वार्षिक उत्सव और दीपावली स्नेह मिलन उमंग उत्साह के साथ मनाया गया |
सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्मा कुमारी आशा दीदी ने दिवाली का महत्व बताया की – अगर हम हमारे तन और मन की सफाई रखेंगे तो लक्ष्मी अवश्य हमारे पास आएगी।
चीफ गेस्ट के रुप में Dr. Kailash Bhomia(MBBS) आए उन्होंने कहा- जैसे हम गाड़ी की इंश्योरेंस कराते हैं, इंश्योरेंस के लिए पैसा जमा कराते हैं, वैसे ही हमें अपनी हेल्थ का भी ध्यान रखना चाहिए रेगुलर चेकअप कराना चाहिए और अपने मन को भी स्वस्थ रखना चाहिए तभी आत्मा और परमात्मा का मिलन संभव हो सकता है । बहनों द्वारा Dr. Kailash Bhomia को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई।
Scientist निखिल सूरी(CSIR)(Guest) ने IETE(Institution of Electronics and Telecommunication Engineers) की तरफ से मोमेंटो देकर आशा दीदी और स्वाति दीदी को सम्मानित किया गया तथा ब्रह्माकुमारीज के कार्य की सराहना करते हुए समाज को एक नई दिशा देने का कार्य कर रहे है |
इस शुभ अवसर पर दीप प्रज्वलन करके सारे विश्व की आत्माओं की ज्योति जगी रहे , ऐसा शुभ संकल्प किया गया |
अंत में बच्चों ने ड्रामा और डांस के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी।