पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा-दिव्य स्मृति दिवस | 2022
- pilani
- February 3, 2022
- Brahma Kumaris pilani
राजस्थान के पिलानी सेवा केंद्र पर साकार संस्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबा का स्मृति दिवस मनाया गया संस्था प्रभारी बीके आशा दीदी जी ने ब्रह्मा बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ब्रह्मा बाबा ने मानवता की सेवा अर्थ अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया ऐसे त्याग तपस्या मुहूर्त ब्रह्मा बाबा के पद चिन्हों पर चलकर उनके गुणों को धारण करने का संकल्प करें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर अजय सिंह चौहान जिन्होंने यहां आकर गहन शांति की अनुभूति की दूसरे मुख्य अतिथि के रूप में बढ़ाता गोविंद राम सैनी जी यहां उन्होंने महसूस किया कि यह भी मन को ठीक करने का अस्पताल है।
बीके आशा दीदी और बीके स्वाति दीदी ने मेहमानों को शॉल उड़ाकर सौगात देकर सम्मानित किया और सभी भाई बहनों ने शांति स्तंभ की परिक्रमा लगाकर ब्रह्मा बाबा को स्नेह भरी श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।