Nawalgarh Shivratri – 2022

Nawalgarh Shivratri – 2022

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पिलानी सेवा केंद्र की नवलगढ़ गीता पाठशाला में शिवरात्रि पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सेवा केंद्र प्रभारी बीके आशा दीदी ने शिवरात्रि पर्व पर प्रकाश डाला काम, क्रोध ,लोभ, मोह ,अहंकार रूपी बुराइयों को शिव पर चढ़ाने का आवाहन किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए डॉ मीनाक्षी जांगिड़ ने राजयोग के द्वारा बुराइयों पर विजय पाने का मार्ग सुझाया, नारी शक्ति के महत्व पर भी प्रकाश डाला । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भंवरलाल  पूर्व (JEN PWD) ने शिवरात्रि पर्व पर अहंकार का त्याग करने का आवाहन किया ।

शिव परमात्मा ध्वज लहरा के सभी ने बुराइयों को त्यागने का संकल्प लिया। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। पिलानी से आए अतिथि दिनेश जांगिड़ और सुरेंद्र शर्मा ने नेगेटिव और पॉजिटिव विषय पर प्रकाश डाला, इसे अपने जीवन में चरितार्थ करने का भी आग्रह किया।